एक तस्वीर ऐसी भी जो हो रही सोशल मिडिया पर खूब वायरल

मंच पर कुर्सी न मिलने से सौफे की पट्टी पर बैठे कृपाल परमार

दिनेश चाैधरी । फतेहपुर

हाल में ही फतेहपुर के गोलबां मे वन एवं युवा खेल मंत्री राकेश पाठनिया का कार्यक्रम विवादों में गिरता जा रहा है। पहले भाजपा के दिवंगत राम स्वरूप शर्मा व प्रदेश कांग्रेस के साथ-साथ कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी पर प्रदेश में माहौल गर्मा गया है, जिसके चलते राकेश पाठनिया को कांग्रेस के साथ-साथ भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ने भी आडे़ हाथों लिया है। हर तरफ राकेश पाठनिया के दिए बयान की निंदा हो रही है, तो वहीं, अब इस कार्यक्रम के मंच की फोटो वायरल हो
रही है।

तेजी से वायरल हो रही फोटो में देखा जा सकता है की मंच पर हिमाचल भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता कृपाल परमार व भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं हिमाचल ओबीसी कल्याण निगम के उपाध्यक्ष को बैठने के लिए कुर्सी (सोफा, सीट) नहीं मिल पाई है। भजापा के प्रदेश उपाध्यक्ष मंच पर लगे सौफा की साईड पट्टी पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। यह फोटो पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है। राजनीति में एक-दूसरे को नीचे कैसे लगाया जाता है। यह इस कार्यक्रम से वायरल हुई फोटो में देखने को खुब मिल रहा है। भवानी पठानिया ने अपनी फेसबुक पर फोटो की शेयर

इस फोटो को स्व. सुजानसिंह पठानिया के बेटे व फतेहपुर कांग्रेस के भावी उम्मीदवार भवानी पठानिया ने अपनी फेसबुक पर शेयर करते हुए निंदा की है। उन्होंने निंदा करते हुए लिखा है कि “सुबह से यह फ़ोटो सोशल मीडिया पर चक्कर काट रही है। राजनीति अपनी जगह है, संस्कार अपनी जगह। एक वरिष्ठ नेता औऱ नागरिक को सीट न देकर ज़लील करना हमारे समाज में फैलते हुए बत्तमीज़ी के कैंसर को दर्शाता है, जो 70 साल में नहीं हुआ, अब फतेहपुर में हो रहा है। उम्मीद है ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। क्याेंिक सभ्य समाज इन्हें नकार देता है।