स्कूलों द्बारा ली जाने वाली फीस पर नहीं पिक्चर साफ

उज्जवल हिमाचल। फतेहपुर

निजी स्कूलों द्वारा ली जाने वाली फीस पर अभी तक असमंजस की स्थिति बनी हुई है। बता दें जहां अभिभावक कई दिनों से कोविड-19 महामारी दौरान की बच्चों की फीस माफ करवाने की स्कूल प्रबंधनों व सरकार से गुहार लगाते रहे हैं। इसके बाबजूद भी अभी तक न तो निजी स्कूलों ने इस पर रुख स्पष्ट किया है और न ही सरकार ने।

जहां कुछ निजी स्कूल तो अभिभावकों को राहत देने के पक्ष में रह रहे हैं, लेकिन ज्यादातर निजी स्कूल अपनी आर्थिकी तंगी का हवाला देकर अभिभावकों को फीस जमा करवाने का दबाव या गुजारिश डाल रहे हैं, तो वहीं सरकार अभी तक इस पर कोई भी स्पष्ट निर्णय नही दे पाई है। अभिभावकों ने एक तरफ जहां स्कूल प्रबंधनों से फिर निवेदन किया है कि बच्चों की ट्यूशन फीस बारे अभी तक दबाव या अपील न की जाए, तो वहीं सरकार से निजी स्कूलों के लिए आर्थिक पैकेज भी देने की अपील की है, ताकि स्कूल अपनी तंगहाली का रोना अभिभावकों के सामने न रो पाएं।

एवरेस्ट पब्लिकस्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

http://eepurl.com/g0Ryzj

कुछ अभिभावकों ने बताया कि कोरोना महामारी दौरान उनका रोजगार छिन गया है, जिस कारण वाे खुद आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, तो इस दौरान बच्चों की फीस कहां से देंगे। उन्होंने कहा जल्द ही सरकार को रुख स्प्ष्ट करते हुए अभिभावकों के दर्द को समझते हुए निजी स्कूलों को कोविड-19 कार्यकाल की स्कूल फीस माफ करने के लिखित निर्देश पारित किए जाने चाहिए, ताकि अभिभावक भी निश्चियन्त हो सकें।

बताया कभी सरकार के नुमाइंदे कहते हैं कि तीन महीने की फीस निजी स्कूल प्रबंधक अभिभावकों से नहीं ले सकते, तो कभी सरकार के नुमाइंदे कहते हैं कि निजी स्कूल ट्यूशन फीस ले सकते हैं। इसी पेशोपेश भी स्कूल प्रबंधकों के साथ-साथ अभिभावक भी उलझे हुए हैं।