भडयाड़ा में ओम शांति ड्राइविंग स्कूल द्वारा किया गया पौधरोपण

जतिन लटावा। जोगिंद्रनगर

जोगिंद्रनगर के ओम शांति ड्राइविंग स्कूल भडयाड़ा द्वारा राष्ट्रीय ड्राइविंग स्कूल दिवस मनाया गया। ड्राइविंग स्कूल के संचालक विजय राणा ने बताया कि सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत यह कार्यक्रम परिवहन विभाग के सहयोग से मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत 2030 तक सरकार की सड़क दुर्घटना नीति को सफल बनाने की भी शपथ ली गई।

इस अवसर पर ड्राइविंग का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी प्रशिक्षु मौजूद रहे जहां उन्हें सड़क सुरक्षा एवं बचाव के प्रति आवश्यक बातें बताई गईं, और यह शपथ दिलवाई गई कि हमेशा वाहन चलाते समय स्वयं और दूसरों की सुरक्षा के प्रति जागरूक रहेंगे। विजय राणा ने बताया कि ओम शांति ड्राइविंग स्कूल द्वारा 23 अगस्त से 29 अगस्त तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। साथ में 31 तारिक को पौधारोपण भी किया गया।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।