गांधी जयंती पर लिया पुरानी पेंशन बहाली का संकल्प

तलविंदर सिंह। बनीखेत
नई पेंशन योजना कर्मचारी महासंघ के द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर पुरानी पेंशन योजना बहाली संकल्प दिवस मनाया गया खंड बनीखेत के विभिन्न विभागों के कर्मचारी इस पद यात्रा में शामिल हुए। इस पद यात्रा का आयोजन खंड महासचिव ओमप्रकाश की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर काफी संख्या में कर्मचारियों ने शांतिपूर्वक पद यात्रा निकाली यह पदयात्रा बस स्टैंड डलहौजी से गरम सडक़ होती हुई। गांधी चौक पहुंची वहां पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित किए गए।

गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष सभी कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए संकल्प लिया तथा सभी ने यह प्रण किया कि जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाती तब तक वे तन मन धन से संघर्ष करते रहेंगे। अपने संबोधन में आजाद ने समाज के हर वर्ग से आह्वान किया कि इस संघर्ष में बढ़-चढक़र भाग ले। सभी विभागों के कर्मचारियों से अधिक से अधिक संख्या में जुडऩे का आह्वान करने के साथ-साथ माननीय मुख्यमंत्री से कर्मचारियों के हित में पुरानी पेंशन बहाली की मांग की गई। इस अवसर पर सर्वे यूनियन के जिला प्रधान दीपक भगवलिया, राजकीय अध्यापक संघ के जिला प्रधान हरिप्रसाद शर्मा, प्राथमिक अनुबंध अध्यापक शिक्षकसंघ के पूर्व प्रदेश महासचिव वीरेंद्र ठाकुर, विपन कुमार, वन विभाग से सुनील ठाकुर, विद्युत विभाग से बलजीत राही, अजय शर्मा, विजय कुमार, लोक निर्माण विभाग से अंशुल ठाकुर लेखराज, राज कुमार, प्रवीण कुमार, जल शक्ति विभाग से मोहित, पीटीए संघ से पंकज शर्मा, सुरेंद्र ठाकुर, विज्ञान अध्यापक संघ से अजीत सिंह, सुधीर बलोरिया के अलावा एनपीएस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंशुल ठाकुर, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर, महिला विंग अध्यक्ष वरिंदर कौर, महिला विंग वरिष्ठ उपाध्यक्ष जसजीत कौर, कोषाध्यक्ष रंजना हस्तु, मोनिका बलोरिया, मलका देवी, आईटी सेल, सह जिला प्रभारी संजय वर्मा, राकेश जॉन प्रभारी मंजीत कुमार, प्रधानाचार्य जगजीत आजाद, शेर सिंह, संजीव कुमार, राम, सुदेश कुमारी, रामकुमार, सुधा थापा, नरोत्तम सिंह, विपन कुमार, राज रानी शर्मा, मीनू देवी, रोहिणी शर्मा, उषा छाबड़ा, मंजू बत्रा, आशीष ठाकुर, श्याम अजनबी विशेष रूप से उपस्थित रहे।