जी-20 शिखर सम्मेलन में दिखी पीएम मोदी और जो बाइडन की गजब की केमिस्ट्री

PM Modi and Joe Biden's amazing chemistry seen at G20 summit
पीएम मोदी के साथ हाथ मिलाने दौड़े चले आए अमेरिकी राष्ट्रपति

डेस्क : इंडोनेशिया के बाली में दो दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन में मंगलवार से शुरू हो गया है। पीएम नरेंद्र मोदी शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए सोमवार रात पहुंच गए थे। इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने पीएम नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत किया। मोदी ने खाद्य एवं ऊर्जा सुरक्षा पर आयोजित सत्र को संबोधित किया। सत्र में पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : नालागढ़ आयुर्वेदिक अस्पताल चल रहा है मात्र एक डॉक्टर के सहारे

वहीं शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और जो बाइडन के बीच गजब की दोस्ती देखने को मिली। गौरतलब है कि बाइडन की कुर्सी पीएम नरेंद्र मोदी के बराबर में लगी थी। अमेरिकी राष्ट्रपति पीएम नरेंद्र मोदी से कुछ कदम दूर खड़े थे। पीएम नरेंद्र मोदी कुर्सी पीछे कर वहां से जाने लगे थे, तभी बाइडन पीएम नरेंद्र मोदी से हाथ मिलाने उनके पास तेजी से चले आए। बाइडन ने मोदी से गर्मजोशी से हाथ मिलाजा, जवाब में भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें गले लगाया। इस दौरान वहां विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी मौजूद थे।

बाइडन और मोदी ठहाते लगाते भी दिखे। बाइडन अपनी चेयर के पास आए और अपने दोस्त पीएम नरेंद्र मोदी के कंधे पर हाथ रखा। पीएम नरेंद्र मोदी का हाथ पकड़े बाइडन उनसे गुफ्तगू भी करते नजर आए। मोदी भी बाइडन का हाथ पकड़े उनसे कुछ कहते नजर आए। जब भी पीएम नरेंद्र मोदी बाइडन से कुछ कहते हैं और दोनों दोस्त ठहाका मारकर हंस पड़ते हैं।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।