मंडी: पीएम मोदी ने किए 11 हज़ार करोड़ से अधिक परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास

उज्जवल हिमाचल। मंडी

पीएम मोदी हिमाचल प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के दूसरे ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह की अध्यक्षता करते हुए 11,656 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इससे पहले दिसंबर 2019 में पहला ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह आयोजित किया गया था। जिसमें 13,656 करोड़ के 240 उद्योगों के लिए निवेश की प्रक्रिया पूरी की गई थी। अब बाकी के लिए भी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

हिमाचल सरकार ने निवेश के लिए उद्योगों को आमंत्रित करने के लिए ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट देश और विदेश में आयोजित की गई थी। इसके तहत 583 एमओयू साइन किया गए हैं। जिसमें 82,344 करोड़ के करीब निवेश किया जाएगा। प्रधानमंत्री हिमाचल प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के दूसरे ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह में लगभग 28,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे।

हिमाचल की जयराम सरकार इन एमओयू के तहत होने वाले निवेश के तहत करीब पौने दो लाख लोगों को रोजगार देने की उम्मीद है। इन्वेस्टर्स मीट से पहले जयराम सरकार ने हिमाचल में निवेश के लिए अनुकूल नीतियां भी बनाई हैं।