विद्यार्थियों ने ली विरासत को सरंक्षण करने की प्रतिज्ञा

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में विश्व विरासत दिवस बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। सभी विद्यार्थियों ने उत्साह और जोश के साथ भाग लिया। सर्वप्रथम विद्यालयसभी विद्यार्थी और शिक्षकों ने विरासत का सरंक्षण करने की प्रतिज्ञा ली। छात्रा सानिया शर्मा ने भारतीय विरासत के बारे में विस्तार से व्याख्यान दिया। आठवीं कक्षा के छात्र प्रियांश डोगरा ने विरासत को संरक्षित करने और विरासत का महत्व को बताते हुए कविता प्रस्तुत की।

साथ ही विरासत दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्राचार्य सुनील चौहान ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि विरासत किसी भी संस्कृति का आधार स्तंभ होती है और हम सभी को मिलकर इसका सरंक्षण करना अत्यावश्यक है जिससे हमारी संस्कृति भी अधिक प्रबल बनेगी।

ब्यूरो रिपोर्ट हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...