‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत दिल्ली में पीएम करेंगे अमृत वाटिका की स्थापना: राकेश जंवाल 

विधायक सुंदरनगर राकेश जंवाल ने नगर परिषद के पुंघ बूथ से की कार्यक्रम की शुरुआत

उज्ज्वल हिमाचल। मंडी

पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में शनिवार से मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है। इस कार्य्रकम के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के पुंघ बूथ से विधायक राकेश जंवाल ने कार्यक्रम की शुरुआत की है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव पर पीएम मोदी ने देश की राजधानी दिल्ली में अमृत वाटिका स्थापित करने का निर्णय लिया है।

इसमें देशभर के 2700 नेहरू युवा केन्द्र के सहयोग से मिट्टी एकत्र की जा रही है जिसके बाद दिल्ली में अमृत वाटिका की स्थापना की जाएगी। राकेश जंवाल ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश, मिट्टी को नमन, वीरों को वंदन कार्यक्रम के तहत विधानसभा क्षेत्र के 113 बूथों से थोड़ी थोड़ी मिट्टी व चावल के दाने एकत्रित कर दिल्ली में अमृत वाटिका की स्थापना की जाएगी।

उन्होंने कहा कि पूरा देश इन दिनों आज़दी का अमृत महोत्सव मना रहा है। आज़ादी के 75 वीं वर्षगांठ पर पीएम नरेंद्र मोदी ने मेरी माटी मेरा देश की परिकल्पना की थी जिसके तहत देशभर से मिट्टी एकत्र कर अमृत वाटिका की स्थापना की जाएगी। उन्होंने कहा कि देशभर से इस कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है जिसमें आज सुंदरनगर के पूंघ बूथ से भी कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें