प्रधानमंत्री का हिमाचल आने का कार्यक्रम टला : सीएम

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। शिमला

हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री के आने का कार्यक्रम टल गया है। प्रधानमंत्री का नवंबर मध्य में विधानसभा सचिवालय के पीठासीन अधिकारियों के राष्ट्रीय सम्मेलन में आने का कार्यक्रम था, लेकिन अब प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे। हिमाचल में मंडी लोकसभा सहित 3 विधानसभा उपचुनावों में मिली हार पर भाजपा कल मंथन करने जा रही। ये मंथन भी वर्चुअल ही होगा। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित शीर्ष नेतृत्व के नेता वर्चुअल जुड़ेंगे।

  • विधानसभा सचिवालय सम्मेलन से वर्चुअल जुड़ेंगे पीएम
  • हिमाचल में हार पर कल भाजपा का वर्चुअल मंथन

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि 16 से 19 नवंबर के बीच हिमाचल प्रदेश विधानसभा में 82वां अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन रखा गया है। 17 नवंबर को अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल तौर पर जुड़ेंगे। उनके शिमला आने का कार्यक्रम नहीं बन पाया है। सीएम जयराम ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष की ओर से उन्हें फोन पर यह जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री कार्यक्रम में वर्चुअल तौर पर जुड़ेंगे। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि चुनावों में हार जीत लगी रहती है।

मंडी में पहली बार जीत का अंतर सबसे कम रहा है। हार से सबक लेकर सरकार आगे बढ़ेगी व 2022 की तैयारी करेगी। 100 वर्ष पहले 1921 में शिमला में प्रथम अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन हुआ था। उसके बाद अब होने जा रहे इस सम्मेलन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला बतौर मुख्यातिथि शामिल होंगे। 36 राज्यों की विधानसभाओं, विधान परिषदों के पीठासीन अधिकारी, उपाध्यक्ष और प्रधान सचिव सम्मेलन में भाग लेंगे। लोकसभा तथा राज्यसभा सचिवालय के लगभग 70 अधिकारी व कर्मचारी भी शिमला आएंगे। प्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल के सदस्य भी सम्मेलन में मौजूद रहेंगे।