कर्नाटक में निमोनिया का प्रकोप, पिछले 15 दिनों में 150 से अधिक बच्चे अस्पताल में भर्ती

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

कोरोना महामारी की तीसरी लहर के खतरे के बीच कर्नाटक से चिंताजनक खबर सामने आ रही है। राज्य के हुबली में पिछले 15 दिनों में 150 से अधिक बच्चों को कर्नाटक आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार इन बच्चों में निमोनिया के लक्षण हैं। किम्स के बाल रोग विभाग के सहायक प्रोफेसर डाॅ. विनोद रट्टागेरी ने जानकारी दी है कि 7 मरीजों की मौत हो चुकी है।

कुछ रोगियों में रेस्पिरेटरी सेंसिटिव वायरस की पुष्टि हुई है। इस बीच राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को जानकारी दी कि कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के 775 नए मामले सामने आए हैं और 9 लोगों की मौत हुई है।