हिमाचल : चार सालों में भ्रष्टाचार के कई कारनामे हुए उजागर : राजेश धर्माणी

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर

 

प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित चार्जशीट कमेटी, जिसके चेयरमैन पूर्व विधायक एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेश धर्माणी को बनाया गया है। इनके साथ इस कमेटी के मेंबर सेक्रेटरी पालमपुर विधायक आशीष बुटेल हैं।

हिमाचल कांग्रेस चार्जशीट कमेटी चेयरमैन राजेश धर्माणी ने बताया कि वर्तमान प्रदेश भाजपा सरकार के लगभग इस 4 वर्ष के कार्यकाल में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के कई कारनामे उजागर हुए हैं। पहले कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग में बड़ा भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। जयराम सरकार में जल शक्ति विभाग में उनके मंत्री ने सभी मापदंडों की अवहेलना कर अपने ही विधानसभा चुनाव क्षेत्र 80% लोगों की भर्ती की है।


इस सरकार ने अपने बेरोजगार युवाओं के स्थान पर बाहरी राज्यों के लोगों को नौकरियां देने का काम किया है। जिसके लिए सारे भर्ती कानूनों को ताक पर रखकर क्लास फोर की नौकरियों में भी बाहरी व्यक्तियों को प्राथमिकता के आधार पर नौकरियां दी जा रही हैं। बाहरी व्यक्तियों को प्रदेश में नौकरी देने का मामला प्रदेश सचिवालय में क्लर्क की भर्ती से आरंभ हुआ है।