पीओ सेल मंडी ने एक साथ दो उदघोषित अपराधियों को किया गिरफ्तार

उज्जवल हिमाचल। मंडी

पीओ सेल मंडी टीम द्वारा एक साथ दो उदघोषित अपराधियों को गिरफ्तार किया है। मामले में मंडी जिला पुलिस की विशेष पीओ सेल टीम ने एक आरोपी को कांगड़ा के सलयाणा और दूसरे को मंडी के भ्यूली से गिरफ्तार किया है। पीओ सेल टीम ने आगामी कार्रवाई के लिए दोनों आरोपियों को पुलिस थाना सदर के हवाले कर दिया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी रमेश डोगरा पुत्र विचित्र सिंह गांव व डाकघर सलयाणा तहसील पालमपुर जिला कांगड़ा पर पुलिस थाना सदर में आईपीसी की धारा 419 और 420 और दूसरे आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सदर में ही 451, 323, 504,506 और 34 के तहत एफआईआर दर्ज किए थे। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुलिस द्वारा चालान तैयार कर मंडी जिला न्यायालय के न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर-2 में पेश किए थे।

यह भी पढ़ेंः हमीरपुर वन विभाग इस बार लगाने जा रहा त्रिफला वन

वहीं ट्रायल के दौरान दोनों आरोपी कोर्ट से लगातार गैर हाजिर रहे और इस पर न्यायालय द्वारा पहले आरोपी को 28 मार्च 2022 और दूसरे आरोपी को 13 जून 2023 को उदघोषित अपराधी घोषित कर दिया गया। इसके उपरांत पुलिस टीम द्वारा आरोपी की धरपकड़ को लेकर विभिन्न जगहों पर दबिश दी गई। लेकिन आरोपी बार-बार पुलिस टीम को चकमा देकर भाग जाते थे।

इस पर पीओ सेल मंडी की टीम के एचएचसी महेंद्र सैनी व रवि कुमार, कांस्टेबल विवेक भंगालिया और दिनेश चौधरी की टीम ने दोनों आरोपीयों को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया गया है। मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी मंडी सागर चंद ने कहा कि पीओ सेल टीम मंडी ने दो उदघोषित आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम ने आगामी कार्यवाही के लिए आरोपी को पुलिस थाना सदर मंडी के हवाले कर दिया है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।