हमीरपुर वन विभाग इस बार लगाने जा रहा त्रिफला वन

23 हेक्टेयर भूमि पर में लगाए जाएंगे हरड़, भेड़ा और आंवला के पौधे

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

हमीरपुर वन विभाग 23 हेक्टेयर भूमि में त्रिफला वन लगाने जा रहा है। जिसमें हरड़, भेड़ा और आंवला के पौधे लगाए जाएंगे। विभाग ने इस बार त्रिफला वन लगाने का निर्णय लिया है। जिसे औषधीय पौधे लगाकर वाटिका बनाई जाएगी। इसके अलावा वन विभाग द्वारा हमीरपुर वन मंडल के अंतर्गत 177 हेक्टेयर में इस बरसात में पौधे लगाए जायेंगे। कुछ हेक्टेयर भूमि पर ऐसे पौधे लगाने जा रहा है जो पशुओं के चारे में काम आते हैं।

वन विभाग द्वारा पौधरोपण अभियान में स्थानीय पंचायत और लोगों का सहयोग भी लिया जा रहा है ताकि आने वाले समय में पंचायत व स्थानीय लोगों द्वारा लगाए गए पौधों का भी रखरखाव किया जा सके।

यह भी पढ़ेंः अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के नाम का कर रहे कुछ तथाकथित लोग दुरुपयोगः जे.के ठाकुर

डीएफओ हमीरपुर राकेश कुमार में बताया कि इस बार बरसात के मौसम में त्रिफला वन लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि त्रिफला वन में हरड़, भेड़ा और आंवला के पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इससे विभाग को औषधीय त्रिफला का उत्पादन होगा जिसे विभाग बाजार में भी बेच सकता है। उन्होंने कहा कि 23 हेक्टेयर भूमि पर त्रिफला वन लगाए जाएंगे। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी पौधरोपण आभियान में सहयोग करने की अपील की है।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।