पंजाब से हिमाचल के मणीकर्ण आ रहे श्रधालुओं पर पुलिस कार्रवाई से मचे बवाल को मिला विराम

उमेश भारद्वाज। मंडी

पंजाब से हिमाचल के मणीकर्ण आ रहे श्रधालुओं पर पुलिस द्वारा कार्रवाई से मचा बवाल अब थम चुका है। जहां पुलिस कार्रवाई के खिलाफ पंजाब के किरतपुर में हिमाचल से आने वाले वाहनों को रोकने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें प्रदेश पुलिस द्वारा श्रधालुओं के वाहनों से धार्मिक झंडों को उतारने के विरोध स्वरूप हिमाचल प्रदेश से आ रहे वाहनों को रोका जा रहा है।

एसपी शालिनी अग्निहोत्री बोलीं- धार्मिक और पर्यटन को लेकर प्रदेश आ रहे पर्यटकों का हमेशा से होता आया है स्वागत

वहीं मामले में पंजाब पुलिस के एसएसपी रोपड़ द्वारा एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री से भी बात की गई है। मामले को दोनों राज्यों की पुलिस द्वारा सुलझा लिया गया है। जानकारी देते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश और मंडी जिला में धार्मिक और पर्यटन को लेकर पर्यटक आते रहे हैं। जिनका हमेशा स्वागत किया जाता है।

लेकिन सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से प्रदेश में सिख धर्म के धार्मिक चिन्ह का अनादर करने की गलत जानकारी सांझा की जा रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवभूमि है और इस प्रकार से किसी धर्म का अनादर प्रदेश में नहीं किया गया है। शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है और नियमों की अवेहलना करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी।