छन्नी बेली में कच्ची शराब पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हजारों लीटर खेप की नष्ट, पंजाब में होनी थी इस्तेमाल

उज्जवल हिमाचल। भदरोआ

पंजाब में हो रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांगड़ा की सीमा से सटे क्षेत्रों में नशा माफिया पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। मंगलवार को भी नशे के गढ़ छन्नी बेली में पंजाब और हिमाचल की पुलिस ने आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में हजारों लीटर कच्ची शराब नष्ट की। इस सिलसिले में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जिला पठानकोट पंजाब के चुनाव नोडल अधिकारी और आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारी नरिंदर वालिया और विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर नूरपुर रविंद्र सिंह के साथ थाना इंदौरा प्रभारी सुरेश शर्मा की अगुवाई में छापेमारी की गई।

इस दौरान 85 हजार लीटर कच्ची शराब नष्ट की गई, जो बड़े ड्रमों में भरी हुई थी। बताया जा रहा है कि इस शराब का इस्तेमाल पंजाब में हो रहे चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए किया जाना था। इसकी सूचना मिलने पर दोनों राज्यों के आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारियों ने पुलिस की देखरेख में यह कार्रवाई की। एक सप्ताह में छन्नी बेली, ठाकुरद्वारा, उलहडिय़ा आदि में लाखों मिलीलीटर शराब नष्ट की गई। बावजूद इसके शराब तस्कर इससे बाज नही आ रहे हैं। इस छापेमारी में आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर सुरेश ठाकुर, विभाग के अधिकारी एम महाजन सहित पंजाब और हिमाचल प्रदेश पुलिस के जवान शामिल रहे।

गौरतलब है कि इससे पहले भी यहां पुलिस ने कार्रवाई कर नशे के तस्करों पर नकेल कसी है। इस इलाके में कई लोगों की संपत्ति तक सील हो चुकी है। उधर, डीएसपी नूरपुर सुरेंद्र शर्मा ने बताया पंजाब और हिमाचल की टीमों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर शराब माफिया पर कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी छनी बेली में कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ कड़े कदम उठाए गए हैं। पंजाब में हो रहे विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए डीआइजी उत्तरी रेंज सुमेधा दिवेद्वी सहित पुलिस अधीक्षक डाॅ. खुशहाल शर्मा सीमावर्ती क्षेत्रों में बैठकें कर चुके हैं। वरिष्ठ अधिकारियों ने नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कसने के कड़े निर्देश दिए हैं।