प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालकनाथ के दर चढ़ा 20 करोड़ का चढ़ावा, पिछले वर्ष से दोगुना वृद्धि

उज्जवल हिमाचल। दियोटसिद्ध

उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालकनाथ मंदिर दियोटसिद्ध का खजाना भक्तों ने करोड़ों रुपए देकर भर दिया है। वर्ष 2020 के मुकाबले 2021 में जहां भक्तों की संख्या अधिक रही, वहीं चढ़ावे का आंकड़ा भी दोगुना रहा है। भक्तों की बाबा के प्रति आस्था ने यह साबित कर दिया कि पैसा का मोह भक्तों को प्रलोभित नहीं कर सकता। दिन खोलकर दिए गए चढ़ावे के साथ ही बकरों की नीलामी से भी खजाने की राशि में इजाफा हुआ है। बताया जा रहा है कि वर्ष 2020 में दिसंबर तक बाबा बालकनाथ के दरबार में 10 करोड़ का चढ़ावा चढ़ाया गया था, लेकिन वर्ष 2021 में इसका आंकड़ा 20 करोड़ पहुंच गया है। वहीं गत रविवार को एक ही दिन में बाबा की नगरी में उमड़े श्रद्धालुओं के हुजूम ने 28 लाख रुपए का चढ़ावा चढ़ाकर एक रिकार्ड कायम कर दिया है।

इस चढ़ावे में नीलाम किए गए 109 बकरों की राशि भी शामिल है। भक्तों द्वारा चढ़ाए गए बकरों की नीलामी से मंदिर न्यास को तीन लाख 79 हजार 200 रुपए प्राप्त हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2020 में जनवरी से लेकर दिसंबर महीने तक दियोटसिद्ध में श्रद्धालुओं ने 10 करोड़ 83 लाख 29 हजार 763 रुपए का चढ़ावा चढ़ाया है। कोविड का दौर होने के चलते इस साल चढ़ावे में कमी दर्ज हुई। हालांकि वर्ष 2021 में श्रद्धालुओं ने दिल खोलकर बाबा के दर पहुंचकर जहां हाजिरी लगाई, वहीं 20 करोड़ से अधिक का दान किया। इस वर्ष चढ़ावे का कुल आंकड़ा 20 करोड़ पांच लाख 22 हजार 57 रुपए रहा। बात यदि वर्ष 2020 की करें, तो शुरुआती महीनों में वर्ष 2021 के शुरुआती महीनों से चढ़ावा अधिक चढ़ाया गया था। हालांकि मध्य के महीनों में वर्ष 2021 आगे निकल गया।

अंत तक चढ़ावे का आंकड़ा दोगुने स्तर पर जा पहुंचा। इस वर्ष 2022 में चढ़ावे का आंकड़ा 2021 से ज्यादा होने की उम्मीद है। बीते रविवार को श्रद्धालुओं के हुजूम ने 28 लाख रुपए बाबा के दरबार में अर्पित किए हैं। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि वर्ष 2022 बीते वर्ष 2021 के चढ़ावे का रिकार्ड तोड़ सकता है। एक दिन में चढ़ाए गए 28 लाख के चढ़ावे से ही यह अनुमान लगाया जा रहा है। गत रविवार को 27 लाख 74 हजार 200 रुपए श्रद्धालुओं द्वारा यहां अर्पित किया गया। जानकारी देते हुए मंदिर अधिकारी सुभाष ठाकुर ने बताया कि सोमवार को हुई गणना के अनुसार बाबा बालकनाथ के दरबार में करीब 28 लाख का चढ़ावा अर्पित किया गया है। इसमें 15 लाख 42 हजार 54 रुपए चढ़ावे से प्राप्त हुए एवं आठ लाख, 53 हजार 111 रुपए डोनेशन से प्राप्त हुए। वहीं तीन लाख 79 हजार 200 रुपए बकरा नीलामी से प्राप्त हुए।

दान में विदेशी भी आगे…
विदेशी मुद्रा की बात की जाएए तो कनाडा के 895, यूएई 320, यूएसए 289, 55 यूरो का चढ़ावा यहां पर चढ़ाया गया। वहीं तकरीबन पांच ग्राम 300 मिलीग्राम सोना एवं 109 ग्राम 400 मिलीग्राम चांदी का भी चढ़ावा श्रद्धालुओं द्वारा यहां चढ़ाया गया है।