बिलासपुर: 15 दिन में 328 के ऑटोमैटिक चालान, बिगड़ैल चालकों पर पुलिस का शिकंजा

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर

जिला मुख्यालय पर चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाई-वे पर पुलिस प्रशासन द्वारा स्थापित किए इंटेलिजेंस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम न केवल बिगड़ैल वाहन चालकों पर शिकंजा कस रहा है, बल्कि अपराधियों को पकडऩे के लिए भी कारगर साबित होने लगा है। एक ओर जहां अब तक 15 दिनों के भीतर 328 वाहन चालकों के ऑटोमैटिक चालान हुए हैं। वहीं, अभी हाल ही में नौणी के पास राहगीर को टक्कर मारकर मौके से फरार हुए वाहन चालक को पकडऩे में भी इस सिस्टम ने अहम भूमिका निभाई है। जानकारी के अनुसार पुलिस प्रशासन द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से शहर में इंटेलिजेंस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम बस अड्डा के समीप स्थापित किया है।

एक पुलिस चौकी व दूसरी ओर मंदिर के समीप यह सिस्टम लगाया गया हैए ताकि नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालक का ऑटोमैटिक ही चालान कट जाए। इसके साकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। पहले जहां पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए ट्रायल स्तर पर इसे शुरू किया गया। वहीं, लोगों से भी आग्रह किया गया कि सभी लोग नियमों का पालन करें। वहीं, पहली फरवरी से यह सिस्टम शहर के शुरू कर दिया गया। हालांकि यह सिस्टम अब कारगर साबित हुआ है। बिगड़ैल वाहन चालकों पर तो इस सिस्टम के द्वारा शिकंजा कसा गया है।