प्रियदर्शनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पट्टी के छात्र ‘अनीश उप्पल’ का MBBS में चयन

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

प्रियदर्शनी सीनियर सैकेंडरी स्कूल पट्टी के छात्र अनीश उप्पल का एमबीबीएस में चयन हुआ है। स्कूल के अध्यक्ष राजेश रॉकी ने बताया कि उनके स्कूल का होनहार छात्र अनीश उप्पल पुत्र डॉ. राजेश उप्पल का एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा (कांगड़ा) में चयन हुआ है। उन्होंने कहा कि अनीश 2020-21 सत्र का होनहार विद्यार्थी रहा है। जिसने मेडिकल संकाय से बारहवीं में 95 प्रतिशत अंक लेकर जमा दो की पढ़ाई प्रियदर्शनी स्कूल से पूरी कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। राजेश रॉकी ने बताया कि अनीश उप्पल बचपन से ही एक विशेष प्रतिभा का धनी रहा है। जो हर क्षेत्र में अव्वल प्रदर्शन करके मेधावी सूची में अपना नाम दर्ज करवाता रहा। अनीश उप्पल के पिता डॉ. राजेश उप्पल कृषि विश्वविद्यालय में कार्यरत हैं।

विद्यालय के अध्यक्ष राजेश रॉकी ने बताया कि उनके विद्यालय के दो अन्य छात्रों का चयन NIT हमीरपुर के लिए हुआ है। पिछले कई सालों से उनके विध्यालय के कई छात्र एसबीबीएस, आईआईटी व एनआईटी हमीरपुर में अध्ययन कर रहे हैं।

वहीं, अनीश उप्पल ने अपनी सफलता का का श्रेय स्कूल के मेहनती अध्यापकों और अपने माता-पिता को दिया है। अनीश ने आगे बताया कि मेरी जिंदगी की सफलता का ये पहला कदम है। समर्पित भाव से एमबीबीएस की पढ़ाई पूर्ण करके एमएस या एमडी के लिए तैयारी करेगा व इस देश का एक बहुत अच्छा डॉक्टर बनकर देश की सेवा करेगा।

वहीं, राजेश रॉकी ने कहा कि 29 साल से इस विद्यालय के छात्र कड़े अनुशासन, लग्न व मेहनत से अनेक क्षेत्रों में विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसी विद्यालय की एक छात्रा स्वाति शर्मा एनआईटी पूना में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है।