स्वस्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सहजल ने नेशनल कुड्डो प्रतियोगिता का किया शुभारम्भ

उज्जवल हिमाचल। सोलन

सोलन के ओचघाट स्थित एक निजी कॉलेज में 12वीं नॅशनल कूडो टूर्नामेंट का विधिवत शुभारंभ किया गया। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने इसका शुभारंभ किया। सोलन में आयोजित इस प्रतियोगिता में देश के 28 राज्यों से 12 सौ प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। जिसमे 800 लड़के और 400 लड़कियां विभिन्न आयु वर्ग में अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं आज पहले दिन सब जूनियर एवं जूनियर वर्ग में मुकाबले हुए।

अभिनेता अक्षय कुमार की मार्शल आर्ट्स की अकेडमी द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है। यह प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सहजल ने कहा कि मार्शल आर्ट्स की उत्पत्ति भारत वर्ष में हुई थी उन्होंने कहा की आज भारत देश खेलों में अपना नाम विश्व मानचित्र पर रोशन कर रहा है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से खेल भावना के साथ खेलने का आह्वान किया है।