बद्दी में नशे के खिलाफ पुलिस सतर्क, चिट्टे के साथ दो धरे

उज्ज्वल हिमाचल। बद्दी
ज़िला बद्दी पुलिस की एंटी नारकोटिक सैल ने चिट्टे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 5.22 ग्राम चिट्टा बरामद किया। पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। युवकों की पहचान मुकुल ठाकुर पुत्र  राजू राम निवासी लोखर छकोह तहसील सदर थाना बरमाणा जिला बिलासपुर और जीवन कुमार पुत्र किशोरी लाल निवासी गिलौड सिकरोहा थाना बरमाणा तहसील सदर जिला बिलासपुर से हुई।

यह भी पढ़ेंः खालिस्तानी नारे लिखने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे

जानकारी के अनुसार पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि पंजैहरा में कार सवार दो युवक चिट्टा बेचने की फ़िराक में हैं जिन्हें तुरंत शक के आधार पर रोका गया जिनकी तलाशी लेने पर 5.22 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि दो युवकों से 5.22 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है जिन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें