खालिस्तानी नारे लिखने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे

उज्ज्वल हिमाचल। चिंतपूर्णी
हिमाचल के ऊना जिले के चिंतपूर्णी तलवाड़ा वाइपास पर दुकानों के शटर और दीवार पर खालिस्तान से संबंधित नारे लिखने के मामले ने पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस मामले में चिंतपूर्णी पुलिस ने पंजाब जालंधर के गौरायां से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।
इन तीनों युवकों को पुलिस पकड़कर चिंतपूर्णी थाना ले आई है। चिंतपूर्णी पुलिस थाना की SHO रोहिणी ठाकुर और ASI महेंदर सिंह सोनी, ASI नरेश कुमार की टीम ने नारे लिखने के तीन दिन के भीतर ही इस सारे मामले में  तीन युवकों की धरपकड़ कर ली है। पुलिस के अनुसार, इन तीनों युवकों ने ही नारे लिखकर प्रदेश के सौहार्द को खराब करने की कोशिश की है।

संवाददाताः गौरव सेठी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें