पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के संयुक्त दल ने चलाया सर्च ऑपरेशन

उज्जवल हिमाचल। जम्मू

जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के संयुक्त दल ने जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कुद के पनामा मोड़ क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है। इसके अलावा सुरक्षाबलों का एक दल सनासर के नत्था टाॅप क्षेत्र में भी तलाशी अभियान चलाए हुए हैं। जारी अभियान के चलते जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही फिलहाल बंद कर दी गई है। पुलिस व सेना ने अभी तक इस अभियान के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। सूत्रों का कहना है कि कुछ स्थानीय लोगों ने शुक्रवार तड़के दो बजे के करीब कुद के पनामा मोड़ में तीन से चार संदिग्ध बंदूकधारियों को देखा था।

सर्द मौसम में संदिग्ध बंदूकधारियों काे पहाड़ी क्षेत्राें में घूमते देख लोगों को शक हुआ और उन्होंने इस बारे में सेना व पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही सेना, पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों का संयुक्त दल पनामा मोड़ पहुंच गया और उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ लगते इलाकों में तलाशी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने हाई-वे को भी खंगाला। उनको यह आशंका थी कि यदि देखे गए संदिग्ध आतंकवादी हैं, तो कहीं उन्होंने सड़क पर आइईडी न बिछाई हो।

उन्होंने पनामा मोड़, नरसू नाले के अलावा सनासर के नत्था टॉप क्षेत्र में भी सर्च ऑपरेशन जारी रखा हुआ है। लोगों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए अभियान जारी रहने तक जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। सूत्रों का कहना है अभी तक किसी भी संदिग्ध के देखे जाने की पुष्टि नहीं हो पाई है। आपको जानकारी हो कि इस क्षेत्र में पहले भी आतंकवादी गतिविधियां देखी गई हैं।