फरार दो मामलों के उदघोषित आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उज्ज्वल हिमाचल। मंडी

पीओ सेल मंडी टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सरकाघाट में विचाराधीन दो मामलों के उदघोषित आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस टीम द्वारा आरोपी को सरकाघाट बस स्टैंड के समीप गिरफ्तार किया है। पीओ सेल टीम ने आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी को पुलिस थाना सरकाघाट के हवाले कर दिया है।

 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी विनोद कुमार उर्फ अर्जुन पुत्र कर्म सिंह गांव बदरेशा डाकघर बैरी तहसील सरकाघाट जिला मंडी पर पुलिस थाना सरकाघाट में आईपीसी की धारा 420 तथा एक अन्य मामले में आईपीसी की धारा 174-ए के तहत दो एफआईआर दर्ज किए गए थे। वहीं आरोपी के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुलिस द्वारा चालान तैयार कर अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सरकाघाट के समक्ष पेश किए गए थे। वहीं दोनों मामलों में ट्रायल के दौरान आरोपी कोर्ट से लगातार गैर हाजिर रहा और इस पर न्यायालय द्वारा उसे एक मामले में 14 दिसंबर 2022 और दूसरे मामले में 11 अगस्त 2023 को उदघोषित अपराधी घोषित कर दिया गया।

इसके उपरांत पुलिस टीम द्वारा आरोपी की धरपकड़ को लेकर विभिन्न जगहों पर दबिश दी गई। लेकिन आरोपी बार-बार पुलिस टीम को चकमा देकर भाग जाता था। इस पर पीओ सेल मंडी टीम के एचएचसी महेंद्र सैनी व रवि कुमार, कांस्टेबल विवेक भंगालिया की टीम ने आरोपी को मंडी जिला के सरकाघाट बस स्टैंड के समीप गिरफ्तार किया है। मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी मंडी सागर चंद्र ने कहा कि पीओ सेल टीम मंडी ने एक उदघोषित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम ने आगामी कार्यवाही के लिए आरोपी को पुलिस थाना सरकाघाट के हवाले कर दिया है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें