नौकरी ना मिलने से निकली उम्र, टूटी शादियां, जाएं तो फिर कहां जाएं

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

विधानसभा के बजट सत्र के छठे दिन आज पैंडिंग रिजल्ट को लेकर शिमला के चौड़ा मैदान में पिछले कई दिनों से धरने के बाद भूख हड़ताल पर बैठे JOA IT पोस्ट कोड 817 सहित अन्य विभिन्न पोस्ट कोड अभ्यर्थियों से कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा और सुधीर शर्मा ने मुलाकात की है। कांग्रेस के दोनो विधायको ने अपनी ही सरकार को एक बार फिर से घेरते हुए कहा है कि ये लोग भी हिमाचल के ही रहने वाले हैं। सरकार को जल्द इनके रिजल्ट घोषित कर न्याय करना चाहिए। राजेंद्र राणा पहले भी मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर नौकरियों का मामला उठा चुके हैं।

सुजानपुर से कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि लोकतंत्र में जिसके साथ अन्याय होता है वह धरना दे सकता है। सुप्रीम कोर्ट के पक्ष में फैसले के बाद सरकार को तुरंत नियुक्तियां देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नौकरी न मिलने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कईयों की उम्र निकल रही है और शादियां टूट गई है।

2711 पोस्ट भरने को है अब इनका सब्र का बांध टूट रहा है। राणा ने कहा कि सत्ता पक्ष का ये मतलब नहीं है कि लोगों की आवाज नहीं सुनी जाएगी। उन्होंने कहा कि सदन के अंदर इस आवाज को उठाएंगे और मुख्यमंत्री से इन रिजल्ट को घोषित करने की मांग उठाएंगे। करुणामुलक आधार पर भी नौकरियां दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार नौकरी नहीं देगी तो फिर कौन देगा।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें