स्वास्थ्य मंत्री के गृह क्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला डॉक्टर, एफआईआर

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। साेलन

हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल के गृह क्षेत्र धर्मपुर में एक फर्जी महिला डॉक्टर का भांडाफोड हुआ है। मामला उस समय उजागर हुआ, जब यह महिला चिकित्सक व उसके सहयोगी धर्मपुर क्षेत्र में एक स्वास्थय शिविर लगाकर लोगों का इलाज कर रहे थे। वहीं, दवाईयां लिखने के बाद यह महिला चिकित्सक अपने खाते में पैसे डालने की बात कर रही थी। दवाइयों की एवज में मोटे पैसे ऐंठने की बातें भी सामने आ रही है, तो लोगों ने पुलिस को शिकायत की व इस महिला के ऊपर धर्मपूर पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज हो गई है।

अभी तक यह तथाकथित महिला चिकित्सक अपने कागजात दिखाने में असफल साबित हुई है व इसने पुलिस से कागजात दिखाने की मोहलत मांगी है। इस बात की पुष्टि एसएचओ धर्मपुर राकेश ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। बताया यह भी जा रहा है की यह की रहने वाली है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह महिला चिकित्सक जिस निजी गाड़ी में आई थी उसमें एचपी गोव्र्मेन्ट का स्टीकर भी लगा था, जो कि साबित करता है कि इस प्रदेश में कितना बड़ा फर्जीवाड़ा चल रहा है, जब फर्जी चिकित्सक स्वास्थय मंत्री के घर में ही लोगों की सेहत व पैसों से खिलवाड़ कर रहे हैं, तो न जाने इस प्रदेश में ऐसे कितने फर्जी डॉक्टर अपना धंधा कर रहे हैं।