पुलिस ने भारी मात्रा में पकड़ी अवैध शराब

पिंजौर से बद्दी अल्टो कार मे छुपा कर लाई जा रही थी अवैध शराब

सुरिंद्र सिंह साेनी। नालागढ़

बद्दी थाना पुलिस के डिटेक्टिव सेल के साथ मिल कर भारी मात्रा में हरियाणा राज्य से बद्दी आ रही शराब की खेप पकड़ी। शराब को लाने मे प्रयोग की गई गाड़ी को भी पुलिस ने सीज कर शराब को कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस को हरियाणा से हिमाचल शराब आने की गुप्त सूचना मिली जिस पर बद्दी पुलिस के जांच अधिकारी ईश्वर दास के नेतृत्व में नाकेबंदी की गई। पुलिस ने मोतिया पलाजा के समीप नाका लगाया।

यही भी देखें : में नहीं थम रहा शिलान्यास और उद्घाटन पट्टिकाएं तोड़ने का सिलसिला

इस दौरान पुलिस ने एक कार से अवैध शराब की 140 बोतलें, 72 आधे व 48 पव्वे बरामद किए। गाड़ी को हरियाणा राज्य के नवाग्राम निवासी करण कुमार चला रहा था। डीएसपी नवदीप सिंह ने शराब पकड़ने की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने करण कुमार के खिलाफ आबकारी एवं कराधान अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कार को सीज कर शराब को कब्जे में ले लिया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि यह शराब कहां सप्लाई हो रही थी।