विवेक कटोच ने किसानों और किसान संगठनों को दी बधाई

Supporters hold party flags during an election campaign rally by India's ruling Congress party president Sonia Gandhi in Mumbai April 26, 2009. REUTERS/Punit Paranjpe (INDIA POLITICS ELECTIONS) - GM1E54Q1QHD01

एमसी शर्मा। नादौन

विश्व के सबसे लंबे, शांतिपूर्ण व लोकतांत्रिक किसान सत्याग्रह के सफल होने पर हिमाचल किसान कांग्रेस के राज्य संयोजक विवेक कटोच ने सभी किसानों और किसान संगठनों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह किसानों, मज़दूरों, गरीबों और मेहनतकश लोगों की जीत के साथ साथ यह लोकतंत्र, संविधान और देश की भी जीत है।

यही भी देखें : सकारात्मक तथा रचनात्मक विकास के लिए जरुरी है मेडिटेशन

उन्होंने कहा कि पूंजीपरस्त अहंकारी सरकार व उसके मंत्रियों ने किसानों को आतंकवादी, खालिस्तानी, आढ़तिए, मुट्ठीभर लोग व देशद्रोही इत्यादि कहकर देश की एकता और सौहार्द को खंड-खंड कर बहुसंख्यक श्रमशील आबादी में एक अविश्वास पैदा करने की कोशिश की, लेकिन केंद्र की अंहकारी मोदी सरकार का अंहकार चूर-चूर हो गया और देश के किसानों के आगे सरकार को झुकना पड़ गया।

उन्होंने कहा कि सरकार के अहंकार की वजह से 600 से अधिक किसान शहीद हो गए, जो कि बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और सरकार की इन शहीद किसानों के परिवारों को सरकारी सहायता व परिवार के सदस्य को नौकरी का प्रावधान करना चाहिए, ताकि शहीदों के परिवार का भरण-पोषण किया जा सके।