कृषि कानूनों को वापस लेने के निर्णय पर नहीं थम रही राजनीति

उमेश भारद्वाज। मंडी

पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा वापस लिए गए तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के निर्णय को अब मंडी कांग्रेस द्वारा भी भुनाना शुरू कर दिया गया है। इसको लेकर शनिवार को मंडी कांग्रेस ने चौहटा बाजार में पटाखे फोड़ कर खुशी का इजहार किया गया। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव चेतराम ठाकुर ने कहा कि जिस तरह से केंद्र की मोदी सरकार ने बिना वजह किसानों पर काले कानून थोपे थे, उसको लेकर पूरे देश और प्रदेश में किसान लगातार इन कृषि कानूनों का वापिस लेने की मांग कर था।

  • पीएम नरेंद्र मोदी के कानून वापसी के फैंसले को भूनाने में मंडी कांग्रेस भी आई सामने
  • मंडी कांग्रेस ने शहर के प्रसिद्ध चौहटा बाजार में पटाखे फोड़ कर खुशी का किया इजहार
  • कार्यक्रम में जिला कांग्रेस पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता रहे मौजूद

यह भी देखें : लापता लोगों की तलाश के लिए हिमाचल पुलिस का विशेष अभियान, अब तक 635 को ढूंढा

उन्होंने कहा कि किसान पिछले एक वर्ष से कृषि कानूनों के खिलाफ धरने पर बैठे हुए थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला लिया है। यह एक वर्ष पहले ही ले लेना चाहिए था। उन्होंने कहा कि जब तक लोकसभा से यह बिल वापस लेने तथा एमएसपी पर कोई ठोस नीति नहीं बनती, तब तक किसानों द्वारा जो संघर्ष हैं, वह जारी रहेगा और किसानों के साथ कांग्रेस पार्टी हमेशा साथ खड़ी हैं।