रेनबो में दो दिवसीय राज्य स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता का शुभारंभ

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां

खेलो इंडिया रेजिडेंशियल वेटलिफ्टिंग अकैडमी रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवा में 20 व 21 नवंबर को दो दिवसीय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। जिसमें हिमाचल प्रदेश के बीजेपी मीडिया प्रभारी श्री राकेश शर्मा ने मुख्यातिथि व हिमाचल प्रदेश भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, सचिव रामकुमार जम्बाल, ट्रेज़रर राजेश कुमार, ज्वांइट सैक्रेटरी डॉक्टर पवन पटियाल व वेटलिफ्टिंग ऐसोसिएशन के सदस्य मनोहर लाल व राजेश कुमार ने अन्य विशिष्ट अतिथिगण के रूप में शिरकत की।

इस उपलक्ष पर रेनबो ग्रुप ऑफ स्कूल्ज़ के डायरेक्टर डॉ जेआर कश्यप ने मुख्य अतिथि महोदय को गदा और सुनीता कश्यप ने पुष्प वृंद भेंटकर उनका स्वागत किया। साथ ही भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा व उपाध्यक्ष डॉक्टर छवि कश्यप ने मुख्य अतिथि महोदय को शाॅल, टोपी व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों के लगभग 100 भारोत्तोलकों ने भाग लिया। इसके उपरांत विभिन्न जिलों से आए भारोत्तोलकों द्वारा प्रतियोगिता का आरंभ किया गया।

जिसमें पुरुष भारोत्तोलकों द्वारा 61 किलो भार वर्ग में यादराम ने स्वर्ण पदक, अजय कुमार ने रजत पदक व साहिल सिंह ठाकुर ने कांस्य पदक प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त 67 किलो भार वर्ग में शेखर रेहान ने स्वर्ण पद, श्याम लाल ने रजत पदक और अभिषेक ने कांस्य पदक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। मुख्यातिथि महोदय ने इन सभी विजेता प्रतिभागियों को उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई दी।