पुलिस ने पकड़ा नशे के काले कारोबार का नटवरलाल

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। साेलन

सोलन पुलिस ने चिट्टे के कारोबारी को पकड़ने में सफलता हांसिल की है। पुलिस की एसआईयू टीम को यह सफलता गुप्त सूचना के आधार पर मिली। एसपी अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि एसआईयू की टीम को गुप्त सूचना मिली कि दिल्ली से एक युवक टैक्सी के माध्यम से चिट्टा लेकर आ रहा है, जिस पर कार्रवाई करते हुए एसआईयू की टीम ने सोलन के दोहरिदिवाल पर नाका लगाकर टैक्सी को रुकवाया ओर युवक की तलाशी ली। तलाशी के दौरान युवक से 33.68 ग्राम चिट्टा पकड़ा है।

युवक ई पहचान 29 वर्षीय कुनाल शर्मा निरमंड निवासी के रूप में हुई है। बताया यह भी जा रहा है कि युवक पर पहले भी सदर थाना सोलन में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है। युवक वर्ष 2018 से चिट्टे के काले कारोबार का काम कर रहा था। कुनाल ने सोलन में एक निजी विश्विद्यालय से बीटेक की पढ़ाई की है। पुलिस के अनुसार यह नशे के काले कारोबार का नटवरलाल था, जो कि सोलन में किराए के कमरे बदल-बदल कर रहता था। पुलिस ने एनडीपीस एक्ट के तहत मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।