पुलिस ने 8 चालान कर वसूला 3500 रुपए जुर्माना

विनय महाजन। नूरपुर

नूरपुर कस्बे का बाजार जो कि चौगान से लेकर नियाजपुर तक फैला हुआ है, संकरा होने के कारण तथा बीच में वाहनों के आड़े-तिरछे खड़े किए जाने के चलते हर समय यहां पर जाम की स्थिति रहती है। बाजार में वाहनों को खड़ा किए जाने के संबंधी कोई व्यवस्था न होने कारण बाहर गांवों से खरीददारी करने वाले लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। कोर्ट रोड पर लगाए बैरिकेड व सीसीटीवी कैमरा भी गति काफी लंबे से कार्य नहीं कर रहे हैं।

यह भी देखें : भाजपा सरकार की नाकामियों से अवगत करवाने को शुरू की पदयात्रा: कुलदीप राठौर

सामान उतारने के लिए प्रात 8:00 बजे से पहले तथा रात्रि 8:00 बजे के निर्धारित नियम का पालन भी नहीं किया जा रहा है। नूरपुर के डीएसपी सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि बाजार में अकसर पैदा होने वाली यातायात दुरावस्था का अवलोकन किया जा रहा है। इसको लेकर व्यापार मंडल की एक बैठक बुलाई जा रही है। समस्या का समाधान जल्द निकाला जाएगा। नूरपुर के प्रमुख व्यवसायिक कस्बे जसूर में मोटर वाहन अधिनियम की उल्लंघना करने वालों पर आज नूरपुर पुलिस व ट्रैफिक पुलिस ने शिकंजा कसा। पुलिस ने वाहन चालकों के चालान काट कर 3500 रुपए जुर्माना वसूला।

जसूर में लगाए इस नाके में 8 चालान किए गए। नूरपुर थाना प्रभारी कल्याण सिंह ने बताया कि ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ यह अभियान चलाया गया है। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग बिना हेलमेट के वाहन चलाते हैं और अकसर दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं। उन्होंने युवा वर्ग से अपील की है कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करे और गति को नियंत्रण में रखें।