हिमाचल में अपराधियों की संपत्तियां जब्त कर रही पुलिस : कुंडू

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। शिमला

हिमाचल पुलिस प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पांच मुख्य क्षेत्रों में प्रमुखता से कार्य कर रही है, ताकि प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखी जा सके। आज शिमला में प्रेस क्लब मे प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रदेश में महिला व बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराधों, नशा व मादक पदार्थ, संगठित अपराधों, यातायात सुरक्षा और संगीन अपराध जैसे मामलों में सख्ती से कार्यवाही कर रही है।

डीजीपी ने कहा कि नशे के अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा पहली बार ईडी के सहयोग से हिमाचल में अपराधियों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है। इसके नतीजे देखने को मिल रहे हैं कि लोग घबराकर ऐसे कामों से खुद को दूर कर रहे हैं। संजू कुंडू ने बताया कि प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस द्वारा सार्थक कार्य किए जा रहा है। अब पुलिस द्वारा मात्र वाहनों के कागज की जांच नहीं की जा रही, बल्कि और दुर्घटनाओं के असली कारणों जैसे कि नशे में गाड़ी चलाने, ट्रैफिक नियमों के पालन न करने, तेज गति के खिलाफ सबसे ज्यादा कार्रवाई की जा रही है।

जिससे अब सड़क दुर्घटनाओं में भी काफी कमी देखी गई है। पत्रकारों से बातचीत में संजय कुंडू ने बताया कि साइबर क्राइम के मामले प्रदेश में बढ़ते जा रहे हैं और आने वाले समय में प्रदेश पुलिस को इसके लिए और अधिक तैयारियां की जरूरत है जिसके लिए प्रदेश पुलिस प्रयास कर रही है।