राष्ट्रपति के दौरे को लेकर शिमला शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, 16 किलोमीटर तक हटाए वाहन

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द के हिमाचल दौरे को लेकर शिमला शहर में ​पुलिस का पहरा बढ़ा दिया है। शहर में चप्पे-चप्पे और कोने-कोने पर पुलिस तैनात कर दी गई है। शिमला शहर को अलग अलग सेक्टर में बांटा गया है। रिज और मालरोड पर जगह जगह पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं। इसके अलावा विधानसभा, यारोज और राजभवन के आसपास भी सुरक्षा कर्मियों को तैनात कर दिया गया है। डीजीपी संजय कुंडू खुद कार्यक्रम के लिए सुरक्षा के कार्यों की पूरी निगरानी कर रहे हैं।

सोमवार को पुलिस ने छराबड़ा से लेकर नवबहार तक 16 किलोमीटर तक सड़क के किनारे अवैध रूप से पार्क गाडिय़ों को हटा दिया। सबसे ज्यादा वाहन संजौली, ढली में सड़कों के किनारे खड़े किए गए थे। पुलिस ने वाहन मालिकों को पहले ही सूचित कर दिया था। उन्हें कहा गया था कि वे राष्ट्रपति के दौरे के दौरान अपनी गाडिय़ों को किसी अन्य स्थान पर पार्क कर दें ताकि यातायात में किसी भी तरह की बाधा उत्पन्न न हो।

आपको बता दें कि राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द 16 से 20 सितंबर तक शिमला दौरे पर आ रहे हैं। 16 सितंबर को राष्ट्रपति कल्याणी हेलीपैड से सीधे राष्ट्रपति निवास जाएंगे। पुलिस ने मौसम को देखते हुए जुब्बड्हट्टी एयरपोर्ट, अनाडेल को भी रिजर्व रखा गया है। राष्ट्रपति के दौरे में पुलिस किसी भी तरह की अव्यवस्था नहीं चाहती। नालागढ़ शिमला मार्ग पर भी कैंची मोड़ से लेकर बालूगंज तक सड़कों के किनारे खड़े वाहनों को भी हटाया जाएगा।