हिमाचल : जिला योजना समिति के चुनावों में कांग्रेस की हुई खूब किरकिरी

उज्जवल हिमाचल। सोलन

 

  • सोलन के उप महापौर राजीव कोड़ा को हार का सामना करना पड़ा
  • शहरी कांग्रेस अध्यक्ष की पत्नी ने भी अपने मत का नहीं किया प्रयोग
  • डीसी सोलन कृतिका कुलहरी की अध्यक्षता में 16 सीटों के चुनाव हुए
  • जिला परिषद की सभी 13 सीटों के लिए निर्विरोध सदस्य निर्वाचित

सोलन जिला योजना समिति के चुनावों में कांग्रेस की खूब किरकिरी हुई है। आपसी गुटबाजी व् लापरवाही के चलते कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है। डीसी सोलन कृतिका कुलहरी की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की 16 सीटों के चुनाव हुए इसमें 13 सीटें जिला परिषद व तीन सीटें जिला शहरी निकायों के लिए आरक्षित थी चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने से पहले तक लगभग भाजपा की हार निश्चित थी लेकिन फिर भी भाजपा इस चुनाव को जीतने में कामयाब हो पाई है। जिला परिषद की सभी 13 सीटों के लिए निर्विरोध सदस्य निर्वाचित हुए जबकि शहरी निकाय जिसमें नगर निगम सोलन नगर परिषद परमाणु नगर परिषद बद्दी, नगर परिषद नालागढ़, नगर पंचायत अर्की व नगर पंचायत कंडाघाट के सभी निर्वाचित कुल 58 पार्षदों द्वारा मतदान करना था। जिसमें कांग्रेस के 30 व भाजपा के पार्षदों की संख्या 28 थी संख्या के हिसाब पर भाजपा यह चुनाव हार रही थी।

वहीं कांग्रेस के 14 पार्षदों ने इन चुनावों से दूरी बनाए रखी मजेदार बात यह है कि यह चुनाव सोलन में ही हो रहे थे लेकिन कांग्रेस के तीन पार्षद इस नाम से दूर रहे इन चुनावों में भाजपा ने नगर परिषद बद्दी के तरसेम चंद ,नगर पंचायत कंडाघाट के मनीष सूद और नगर निगम सोलन की पार्षद रेखा साहनी पर दाव खेला। कांग्रेस ने नगर निगम सोलन के महापौर राजीव कोड़ा, नगर परिषद परमाणु के पार्षद लखविंदर सिंह व नगर पंचायत अर्की के पार्षद धर्मपाल शर्मा को मैदान में उतारा, भाजपा प्रत्याशी को जहां 27-27 वोट मिले। वहीं कांग्रेस प्रत्याशियों को 15-15 वोटों में ही संतोष करना पड़ा। सबसे बड़ी बात यह रही कि इस चुनाव में नगर निगम सोलन के उप महापौर व कांग्रेसी नेता राजीव कोड़ा को हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद कांग्रेस नेता अब एक दूसरे पर हार का ठीकरा फोड़ते नजर आ रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि शहरी कांग्रेस की पत्नी भी इस चुनाव में वोट डालने नहीं आई वह सोलन नगर निगम में पार्षद है।

 

वही महिला आयोग की अध्यक्षा व भाजपा नेत्री डेजी ठाकुर ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज की जीत से पता चलता है की भाजपा संगठित है और भाजपा आने वाले समय में भी विकास के कार्यों में और तेजी लाएगी।