पुलिस जिला और बिजली बोर्ड का सर्कल, पठानिया का चुनावी स्टंट : महाजन

विनय महाजन ।  नुरपुर 

जिला कांगड़ा कांग्रेस अध्यक्ष एवं नूरपुर क्षेत्र के पूर्व विधायक अजय महाजन ने कहा कि चुनावों से महज अढ़ाई माह पूर्व बिना किसी इंफ्रास्ट्रक्चर के नूरपुर को पुलिस जिला तथा बिजली बोर्ड का सर्कल घोषित करना सिर्फ चुनावी मुद्दा है। महाजन ने कहा कि पिछले 2 साल पहले जयराम सरकार ने नूरपुर में एएसपी कार्यालय खोलने की घोषणा की थी, अभी तक उक्त कार्यालय का भी कोई अता पता नहीं है। वहीं सदवा में पठानिया ने उपतहसील खुलवाई है लेकिन उक्त तहसील में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी भी तैनात नहीं कर पाए।

महाजन ने कहा कि भाजपा शासन काल में नूरपुर क्षेत्र में नशे का ग्राफ काफी बढ़ चुका है चुनावों के समय वन मंत्री राकेश पठानिया को नशे को रोकने की याद आ रही है यदि पठानिया नशों के खिलाफ इतने गम्भीर होते तो सत्ता में आते ही एसपी कार्यालय खुलवाने के लिए प्रयास करते। महाजन ने कहा कि भड़वार में आयोजित एक जनसभा में पठानिया जनता से दोबारा 5 साल मांग रहे है लेकिन पिछले पौने 5 सालों का हिसाब कौन देगा। महाजन ने कहा कि चुनावों के नजदीक आते ही भाजपा  सरकार द्वारा नूरपुर अस्पताल में डॉक्टरों के पद भरे जा रहे है लेकिन पिछले पौने 5 साल में जो जनता बिना कई विशेषज्ञ चिकित्सको के अभाव में दुखी हुई है उसका हिसाव कौन देगा।

अस्पताल में 2 साल तक स्त्री रोग विशेषज्ञ का पद खाली रहा, कोरोना काल में महिलाओं को टांडा तथा पठानकोट स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए जाना पड़ा, उसका हिसाब कौन देगा।  महाजन ने कहा कि जनसभा में पठानिया नूरपुर में मेडिकल कालेज बनाने का सपना जनता को दिखा रहे है जबकि पिछले चुनावों से पहले नूरपुर अस्पताल  को जोनल अस्पताल बनाने का सपना दिखाया गया था जबकि हकीकत यह है कि जोनल अस्पताल तो दूर की बात मुख्यमंत्री की साढ़े 4 साल पहले हुई 200 विस्तर अस्पताल की घोषणा के बाद अभी तक 200 विस्तरो के लिए अतिरिक्त भवन के निर्माण पर एक ईंट भी नहीं लगाई गई है। महाजन ने कहा कि वन मंत्री जनता को कह रहे है कि यदि पठानिया अगली विधानसभा में नहीं होगा तो विकास रुक जाएगा जबकि वह पठानिया से प्रश्न करना चाहते है कि जनता ने आपको इस बार विधायक चुना था तो क्यों विकास नहीं करवा पाए। महाजन ने कहा कि चुनावी वर्ष में जितनी मर्जी घोषणाएं कर ले जनता इस बार मूर्ख नहीं बनेगी।