पुलिस जवान श्रद्धालुओं को मास्क के प्रति करें जागरूक : जसवीर ठाकुर

एसके शर्मा। हमीरपुर

उत्तरी भारत के प्रसिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में 14 मार्च से 13 अप्रैल तक लगने वाले मेलों का आगाज रविवार को होगा। चैत्र मेले के मध्य नजर मंदिर प्रशासन के द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मंदिर परिसर को मेले के दौरान 24 घंटे श्रद्धालुओं के लिए खुला रखा जाएगा। इसके अलावा दिन में दो बार सैनेटाइजेशन व्यवस्था के लिए आधे-आधे घंटे के लिए मंदिर बंद किया जाएगा। डीएसपी बड़सर जसवीर ठाकुर व एसएचओ बड़सर मस्त राम नायक ने मंदिर परिसर का निरक्षण किया।

उन्होंने पुलिस कर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस जवानों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वे श्रद्धालुओं को मास्क के प्रति जागरूक करें व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाएं। बताते चलें कि बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में 12 मार्च से ही पुलिस फोर्स पहुंचना शुरू हो गई थी। शनिवार को डीएसपी बड़सर जसवीर ठाकुर व एसएचओ बड़सर मस्त राम नायक ने सभी पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई और उन्हें ड्यूटी के बारे में समझाया भी गया।

दियोटसिद्ध मंदिर में लगभग 150 पुलिस व होमगार्ड के जवान यहां पर मेला ड्यूटी देंगे। इसके अलावा मंदिर प्रशासन के द्वारा भी सभी प्रकार की तैयारियां कर ली गई है। मेटल डिटेक्टर भी लगाए गए हैं। इसके अलावा डॉग स्क्वायड की टीम भी यहां पर पहुंची है और क्यूआरटी टीम भी बनाई गई है। उधर, डीएसपी बड़सर जसवीर ठाकुर ने बताया कि पुलिस के जवानों को आदेश दिए हैं कि मंदिर के नियमों का पालन करना होगा। बिना परमिट के किसी भी गाड़ी को आने की अनुमति नहीं दी जाएगी।