चलती बस में चालक को आया चक्कर, बड़ा हादसा टला

एसके शर्मा। हमीरपुर

धनेटा से वाया गलोड़ होते हुए हमीरपुर आ रही एचआरटीसी की बस के चालक को नारा के नजदीक अचानक चक्कर आ गया। चालक को चक्कर आने के बाद बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई तथा बस का फ्रंट शीश चकनाचूर हो गया। बस कॉलेज छात्रों से भरी हुई थी। गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। यदि बस पेड़ से नहीं टकराती, तो नीचे खेतों में जा गिरती, जिससे बड़ा हादसा पेश आ सकता था।

जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम डिपो हमीरपुर की धनेटा-हमीरपुर वाया गलोड़ बस निर्धारित समय पर धनेटा से रवाना हुई। ग्रामीण क्षेत्रों कॉलेज छात्रों से भरी यह बस जैसे ही गलोड़ से कुछ दूरी पर नारा क्षेत्र में पहुंची वैसे ही चालक को चक्कर आ गया। चक्कर आने के बाद बस अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर निकली और एक पेड़ से जा टकराई। हादसे के दौरान बस में बैठे लोगों की चीखें निकल गईं।

डीडीएम एचआरटीसी हमीरपुर विवेक लखनपाल ने बताया की धनेटा से हमीरपुर वाया गलोड़ आ रही बस के चालक को नारा के पास अचानक चक्कर आ गया था। बड़ा हादसा होने से टल गया। चालक को गलोड़ अस्पताल में उपचार के बाद हमीरपुर रेफर किया गया है। यहां पर उनका उपचार चल रहा है। स्थिति सामान्य होने के बाद संबंधित चालक से बातचीत की जाएगी।