व्यापारियों की हमेशा ही सरकार ने की अनदेखी : अविनाश

सुशील शर्मा। हमीरपुर

डिस्ट्रीब्यूटर एलायंस ऑफ हिमाचल प्रदेश की प्रदेश स्तरीय बैठक हमीरपुर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रधान अविनाश धवन ने की। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से व्यापारियों की हमेशा से ही अनदेखी होती रही है जिसे बंद किया जाना चाहिए। उन्होंने मांग की है कि सरकार इस रवैये को बंद करें और व्यापारियों के हित में भी कदम उठाए। उन्होंने बताया कि व्यापारियों ने कोरोणा समय में देश को तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाई हैं, लेकिन उनको किसी के भी द्वारा प्रोत्साहित नहीं किया गया है।

उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग को अनदेखा न किया जाए व व्यापारियों के हित में भी कदम उठाए। इस अवसर पर संघ के प्रदेशाध्यक्ष अविनाश धवन ने बताया कि यह संघ को नौंवा वार्षिक सम्मेलन है तथा इस सम्मेलन में व्यापारी वर्ग वर्ष भर की रूपरेखा तैयार करेंगे। धवन ने कहा कि लाॅकडाउन के समय में हिमाचल प्रदेश के व्यापारियों ने भी सरकार के आदेशानुसार पूर्ण रूप से सहयोग दिया है।

उन्होंने सरकार से मांग की कि अन्य सरकारी कर्मचारियों की तरह ही व्यापारियों को भी लाॅकडाउन के समय उनके द्वारा किए गए कार्याें के लिए प्रशस्ति पत्र जिला व राज्य स्तर पर दिए जाएं। उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन के समय व्यापारियों ने राशन, सब्जी और दवाईयों के वितरण की जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है, इसलिए सरकार भी व्यापारियों के सिर पर हाथ रखे।