पुलिस ने शुरू की ई-ऑफिस प्रणाली

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर जिला मंडी पुलिस ने ई-ऑफिस प्रणाली शुरू कर दी गई है। कोरोना की रोकथाम के लिए अब पुलिस विभाग द्वारा जिला के थानों और एसपी ऑफिस को ई-प्रणाली से जोड़ दिया गया है। एसपी मंडी गुरदेव शर्मा के दिशानिर्देशानुसार अब जिला के एसपी ऑफिस और थानों में कागजी कार्य को कम से कम प्रयोग में लाते हुए कागजात की आनलाईन ट्रांसफर किया जा रहा है। पुलिस विभाग द्वारा प्रदेश और जिला मंंडी में बढ़ रहे कोरोना प्रकोप के बाद इस ई-प्रणाली को उपयोग में लाया जा रहा है।

डीएवी कॉलेज बनीखेत में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें… 

एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर जिला के पुलिस थानों और एसपी ऑफिस में कागजी कार्य को कम से कम कर दिया गया है। इसके अंतर्गत एसपी ऑफिस की विभिन्न विभागों से पत्राचार ई-ऑफिस के माध्यम से किया जा रहा है। ई-आफिस के माध्यम से दस्तावेजों को अपलोड कर भेजा जाता है। गुरदेव शर्मा ने कहा कि जिला के थानों और चौकियों से भी एसपी ऑफिस कोई कागजात नहीं आता है और सारा पत्राचार ई-मेल के माध्यम से भेजा जाता है। उन्होंने कहा कि विभाग के कर्मचारी ई-एचआरएम के माध्यम से छुटियों के आवेदन आनलाईन भेजा जाता है। इसके उपरांत इसे अप्रूव कर आनलाईन के माध्यम से वापिस भेज दिया जाता है।