पुलिस पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन दक्षिण रेंज में एक दिवसीय बैठक का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। नालागढ़

पुलिस पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन दक्षिण रेज मुख्यालय कुनिहार की त्रैमासिक बैठक धनीराम तंनवर की अध्यक्षता में नालागढ़ क्षेत्र के खरुनी पैलेस मैं आयोजित की गई जिसमें सभी सदस्यों ने अपनी काफी लंबे समय से चल रही पुरानी मांगों को लेकर चर्चा की व रिटायर हवलदार धनीराम जो शारडाघाट से संबंध रखते थे। उनके निधन होने पर 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्म शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। एसोसिएशन के प्रधान धनीराम तंवर ने कहा कि कुछ महीने पहले पुलिस लाइन सोलन में आईजी वेलफेयर के साथ पुलिस पेंशनर की मीटिंग हुई थी जिसमें 12 सूत्री एजेंडा पेश किए गए थे और उन पर चर्चा की गई थी मगर उन मांगों पर कोई निर्णय होने की लिखित सूचना एसोसिएशन को अभी तक नहीं मिली अगर हिमाचल के पुलिस अधीक्षक ने उसके बारे मैं कोई आदेश जारी किए हो तो उससे भी अभी तक अवगत नहीं करवाया गया।

जबकि पहले जो भी आदेश जारी किए जाते थे उस की कॉपी एसोसिएशन को भी भेजी जाती थी। इस बार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोलन में हिमाचल दिवस पर घोषणा की थी कि परिजनों को भी पंजाब की तर्ज पर वित्तीय लाभ दिए जाएंगे मगर आज तक वह लाभ पेंशनर को नहीं मिले। एसोसिएशन ने पहले भी मांग की थी कि पुलिस जवानों के पेबैंड को खत्म किया जाए क्योंकि वह 24 घंटे ड्यूटी करते हैं ताकि उनका मनोबल बना रहे। उन्होंने बताया कि काफी अरसा से उनके मेडिकल बिल का भी भुगतान नहीं हो रहा है जबकि बहुत से पेंशनर गंभीर बीमारी से पीड़ित है। उन्होंने कहा कि कोई भी पुलिस कर्मचारी वह अधिकारी नियमानुसार जो सरकार ने आदेश कर रखे हैं उसके हिसाब से कोई भी पुलिसकर्मी एक स्टेशन पर 3 साल से ज्यादा ना रखा जाए ताकि वह अपनी मनॉपल्ली ना करें।

जब कोई भी कर्मचारी अपनी पदोन्नति की ट्रेनिंग कर लेता है तो उसे जल्दी से अगला रैंक मिलना चाहिए ताकि वह रिटायर होने से पहले अपने रैंक का लाभ प्राप्त करें। साल 1976-1977 में एनजीओ, ऐएसआई अपने लोकल जिला में लगाया जाता था, जो सही फैसला था क्योंकि उनके पास अन्य अधिकारियों की तरह आर्थिक लाभ देने का कोई अधिकार नहीं है हैरानी की बात तो यह है कि सरकार ने कई अधिकारी जिनके पास बहुत सारे जनता से जुड़े अधिकार है उन्हें अपने लोकल जिला में लगाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस लाइन की कंटेन से तीन परसेंट के बजाय पांच परसेंट की छूट दी जाए सर्वसम्मति से यह भी प्रस्ताव पास किया गया कि एसोसिएशन के महासचिव के पद के लिए श्याम लाल भाटिया को चुना गया और साथ ही कार्यकारी अध्यक्ष पद के लिए श्याम लाल ठाकुर को नियुक्त किया गया।