विधानसभा सत्र से ड्यूटी देकर लौटे 15 पुलिस जवान कोरोना पॉजिटिव

उज्जवल हिमाचल। मंडी

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन को लेकर जहां पहले ही अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, कोरोना के इस नए वेरिएंट के खतरे के बीच प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ना शुरू हो गए हैं। शुक्रवार को हिमाचल में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है। मंडी जिले में शुक्रवार को कोराोना के 25 नए मामले सामने आए, इनमें 15 जवान तृतीय रिजर्व वाहिनी पंडोह के हैं।

यह सभी जवान धर्मशाला में हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान ड्यूटी पर तैनात थे। बता दें कि तृतीय रिजर्व वाहिनी पंडोह के 159 जवानों की धर्मशाला में विधानसभा सत्र के दौरान ड्यूटी लगाई गई थी। यह सभी जवान बीते रोज धर्मशाला से मंडी लौटे हैं, जिसके बाद सीएचसी पधर में इन जवानों के कोरोना सैंपल लिए गए हैं। वहीं, शुक्रवार को आई रिपोर्ट में 159 जवानों में से 15 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, हालांकि जवानों में कोरोना के हल्के लक्षण पाए गए हैं।

सीएमओ मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने मामलों की पुष्टि करते हुए बताया कि 10 जवानों को होम आइसोलेट कर दिया गया है। वहीं, पांच जवानों को तृतीय रिजर्व वाहिनी पंडोह में आइसोलेट किया गया है। सीएमओ ने बताया कि अभी तक कोरोना का खतरा नहीं टला है, ऐसे में सभी को कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करने होगा।