जोगिंद्रनगर कॉलेज में पुलिस की दबिश, बाहरी तत्वों को खदेड़ा

जतिन लटावा। जोगिंद्रनगर

जोगिंद्रनगर महाविद्यालय में पुलिस ने दबिश देकर बाहरी तत्वों को खदेड़ा है। छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था को जांचकर महाविद्यालय के परिसर में चारदीवारी व सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश कॉलेज प्रशासन को जारी किए गए हैं। दो छात्र संगठनों में हुई मारपीट के बाद स्थानीय पुलिस ने नए सत्र के दौरान विद्यार्थियों की सुरक्षा के प्रबंधों को जाचने के लिए औचक निरीक्षण किया।पुलिस कर्मियों ने महाविद्यालय की प्राचार्य सुनीता सिंह से करीब 45 मिनट बैठक कर छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी हासिल की।

इस दौरान महाविद्यालय में बिना किसी काम के पहुंचे युवाओं से पूछताछ कर उन्हें परिसर से बाहर निकाला गया। थाना प्रभारी प्रीतम जरियाल ने बताया कि महाविद्यालय में दो छात्र संगठनों में मारपीट के मामले में नामजद 14 युवकों से भी पूछताछ की गई है। दो गुटों में हुई मारपीट मामले में पुलिस ने क्रास एफआइआर दर्ज की है। शुक्रवार को थाना प्रभारी प्रीतम जरियाल व एसएसआई अमर सिंह ने पुलिस टीम के साथ महाविद्यालय परिसर के साथ लगते रास्तों का निरिक्षण किया।

उन्होंने कृषि विभाग के फार्म में भी दबिश दी। महाविद्यालय के मुख्यद्वार पर नशेड़ियों का अड्डा बने राजस्व विभाग के असुरक्षित खंडहर भवन में दबिश दी गई। वहां से नशेड़ियों को खदेड़ा गया। जोगेंद्रनगर महाविद्यालय में दो छात्र संगठनों में हुई मारपीट मामले में नामजद 14 युवकों से पुलिस की पूछताछ जारी है। महाविद्यालय परिसर में छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था को जांचकर बाहरी तत्वों को खदेड़ा गया। कॉलेज परिसर में चारदीवारी व सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए प्राचार्य से बैठक की गई।