विधायक पवन काजल ने कोटकवाला में महिला मण्डल का किया शुभारम्भ

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

विधायक पवन काजल ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत नंदेहड़ गांव कोटकवाला में चार लाख रुपए की राशि से बनकर तैयार महिला मण्डल भवन का शुभारम्भ किया। काजल एक कहावत और विधायक कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में 60 से अधिक महिला मंडलों के भवनों का निर्माण करवा चुके हैं और अन्य गांव में जहां पर भी जगह उपलब्ध होगी वहां पर भी महिला मंडल भवन का निर्माण करवाया जाएगा।

काजल ने कहा कोटकवाला गांव को बालाजी बिहार से जोड़ने के लिए मनुनी खडड पर पुल का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने महिला मंडल के प्रथम मंजिल पर भवन निर्माण के लिए तीन लाख रुपए की राशि देने की घोषणा भी की। काजल ने कहा बेरोजगारी और महंगाई सबसे बड़ी चिंता का विषय है। और बतौर विधायक क्षेत्र के बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए उन्होंने गग्गल में आईटी पार्क स्वीकृत करवाया है।

पूर्व कांग्रेस सरकार ने आईटी पार्क के लिए 12 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान और जगह भी आवंटित की है। लेकिन मौजूदा सरकार आईटी पार्क का निर्माण करवा कर स्थानीय बेरोजगारों से अन्याय कर रही है। इस मौके पर काजल ने अपने कार्यकाल में करवाए विकास कार्यों की जानकारी भी ग्रामीणों को दी। काजल ने अधिकारियों को बरसात से ग्रामीणों को हुए नुकसान की शीघ्र भरपाई करने के आदेश जारी किए।

पंचायत प्रधान कमलेश कुमारी, उप प्रधान राज कपूर, पवन कुमार पंच, अश्वनी, बलवन्त सिंह, राजेश कुमार, ज्ञान चन्द, वेद प्रकाश, संजीव कुमार, राज कुमार, महिला मण्डल प्रधान किरण कुमारी, अरुणा देवी, नीनू, सुरेखा, रतनी देवी, मधुबाला, सुलक्षणा भी उपस्थित रहे।