पुलिस ने बहाई लाखों मिलीलीटर अवैध कच्ची शराब

उज्जवल हिमाचल। इंदौरा

नशे के कारोबारियों पर नुकेल कसते हुए आज बाद दोपहर पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा के अधीन पड़ते गांव उलेहडिया ओर गगबाल में ठाकुरद्वारा पुलिस द्वारा नजायज शराब तैयार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई गई है। मामले के संबंध में जानकारी देते हुए थाना इंदौरा के प्रभारी सुरिंदर सिंह धीमान ने बताया के आज बाद दोपहर पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा के कार्यकारी प्रभारी सरताज सिंह की अगवाई में गठित टीम, जिसमें मानद सहायक उपनिरक्षक मोहिन्दर सिंह, मानद मुख्य आरक्षी जोगिंदर सिंह, आरक्षी दिनेश कुमार सहित इन गांवों में नजायज शराब का कारोबार करने वाले रेशम सिंह, करनैल सिंह, राजा और गग्गा आदि के घरों में दबिश दी।

इस दौरान पुलिस ने इन दोनों गांवों में लाखों मिलीलीटर अवैध कच्ची शराब जिसे शराब माफिया द्वारा, झाड़ियों में ओर बड़े-बड़े पोलिबैगों में छिपाकर रखा गया था, को ढूंढ निकाला व मौका पर ही नष्ट कर दिया। मामले के संदर्भ में एसडीपीओ नूरपुर डॉक्टर साहिल अरोड़ा ने बताया कि एसपी कांगड़ा बिमुक्त रंजन के दिशा-निर्देशों के अनुसार यह सारी कारवाई अमल में लाई गई है।

इसमें पुलिस को सूचना मिली थी कि मंड क्षेत्र के कुछ गांवों में फिर से शराब माफिया सक्रिय हो गया है और लाखों मिलीलीटर अवैध कच्ची शराब तैयार कर रहा है, जिस पर पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा के कार्यकारी प्रभारी सरताज सिंह ने अपनी पुलिस पार्टी सहित आज बाद दोपहर इन दो गांवों में दबिश दी। पुलिस द्वारा दी जाने वाली दबिश की सूचना इन नशा कारोबारियों तक पुलिस के पहुंचने से पहले ही पहुंच गई थी, जिससे वे पुलिस के पहुंचने से पहले ही कच्ची शराब के जखीरे को छोड़कर फरार होने में कामयाब रहे, लेकिन पुलिस ने हजारों मिलिलीटर क्षमता वाले पॉलीबैग्स में रखी कच्ची शराब को खेतों में छुपा कर रखा था।

पुलिस ने सर्च करके उसे मौका पर ही नष्ट कर दिया। इस कारवाई में गगवाल ओर उलेहडिया गांवों में लाखों मिलीलीटर अवैध कच्ची शराब लाहण को नष्ट किया गया है। पुलिस की इस कारवाई से हजारों रुपए का नुकसान शराब माफिया को हुआ है। इस कार्यबाही में फिलहाल किसी पर भी कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।