सुबह 7:30 से शाम 5 बजे तक खुलेंगे व्यापारिक संस्थान

नरेश धीमान। योल

व्यापार मंडल योल द्वारा मंगलवार सुबह आपात बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए व्यापारिक संस्थानों की समय सारिणी बारे चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से सभी व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए सभी संस्थान सुबह 7:30 से शाम 5 बजे तक खुला रखने का निर्णय लिया गया।

बैठक में सरकार से मांग की गई की व्यापारियों के हितों की सुरक्षा हेतू कदम उठाए जाए, जिसमें बिजली, पानी व व्यावसायिक करों में छूट दी जाए। इस बैठक में व्यापार मंडल के प्रधान इन्द्रजीत सेठी उपाध्यक्ष अक्षित मैनी सचिव रमन कुमार व संयूक्त सचिव राकेश कुमार के अलावा अन्य कई दुकानदार शामिल थे।