खनन माफिया पर पुलिस ने कसा शिकंजा

संजीव कुमार। गोहर

ज्युणी खड्ड में बरसात की वजह से आई भारी रेत और बजरी की अवैध माइनिंग कर रहे लोगों को प्रधान ग्राम पंचायत दान अंजली देवी की शिकायत पर गोहर पुलिस ने रोका और चेतावनी देकर छोड़ दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले दिनों से हो रही लगी लगातार बारिश से ज्युणी खड्ड में भारी मात्रा में रेत और बजरी आई है।

स्थानीय लोग बिना किसी अनुमति के ज्युणी खड्ड से टनों के हिसाब से रेत बजरी का दोहन कर रहे हैं। इस पर प्रधान ग्राम पंचायत अंजलि ने स्थानीय लोगों से रेत बजरी निकालने के लिए मनाही की मगर लोगों ने उनकी बात को अनसुना कर लगातार अवैध ढंग से रेत बजरी का दोहन जारी रखा। जिस पर प्रधान अंजलि ने पुलिस थाना गोहर में इस बारे में शिकायत दर्ज करवाई आज पुलिस थाना गोहर से पुलिस दल मौका पर आए और अवैध रूप से माइनिंग कर रहे लोगों को रोका और कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया।

प्रधान अंजली ने बताया की पंचायत द्वारा किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों में रेत की बजरी की भारी आवश्यकता है लेबर के माध्यम से विभाग से अनुमति लेकर से ज्युणी खड्ड से रेत बजरी निकालेंगे और पंचायत द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों में लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कुछ लोग तो घर के इस्तेमाल के लिए रेत बजरी निकाल रहे हैं मगर कुछ लोग बिना अनुमति के टनों के हिसाब से रेत बजरी निकाल कर अवैध व्यापार कर रहे हैं।

जिससे विभाग को लाखों का चूना लग रहा है। पुलिस थाना गोहर से आए जांच अधिकारी ने बताया कि प्रधान ग्राम पंचायत दान अंजली ने शिकायत की थी कुछ लोग ज्युणी खड्ड में से अवैध ढंग से रेत बजरी की माइनिंग कर रहे हैं उन्हें मौके पर  जाकर रोका और भविष्य में ऐसा ना करने की चेतावनी देकर उन्हें छोड़ दिया गया।