चुनावी माहौल में नशे में धुत मिले दो पुलिसकर्मी

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। ऊना

जिला ऊना के हरोली विधानसभा क्षेत्र के पुलिस थाना में तैनात दो कर्मियों को ड्यूटी के दौरान नशे का सेबन करने को लेकर तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया है। इसकी पुष्टि जिला के पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने की है। उन्होंने कहा नगर निकाय चुनाव को लेकर पूरे जिला का निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान वह अचानक हरोली पुलिस थाना में पहुंचे। वहां पर दो पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के दौरान ही नशे की हालत में देखा। इसके बाद दाेनों पुलिस कर्मियों का ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल में मेडिकल परीक्षण करवाया गया। उन्होंने कहा ड्यूटी के दौरान किसी भी तरह की कोताही सहन नहीं की जाएगी। इसलिए सभी कर्मी नशे जानकारी के अनुसार जिला में नगर निकाय चुनाव चल रहे हैं।

जिसके चलते पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर अपनी टीम के साथ मतदान केंद्रों का दौरा करके व्यवस्था का जायजा ले रहे थे। शनिवार देरसांय हरोली पुलिस थाना में पहुंचे। वहां पर देखा की दो पुलिस कर्मी डयूटी के दौरान नशे की हालत में पाए गए। इसके बाद एसपी ने कार्रवाई करते हुए दोनों पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर करके झलेड़ा भेजने के निर्देश दिए। उधर जिला के एसपी की तरफ से की गई कार्रवाई से पुलिस थानों व चौकियों का स्टाफ पहले से ही अलर्ट हो गया है।