यहां भी पिलाई बच्चों को पोलियो की दवाई

एमसी शर्मा। नादौन

क्षेत्र भर में आज (रविवार को) बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई गई। जानकारी देते हुए खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कौशल ने बताया कि रविवार को पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए चिकित्सा खंड नादौन में कुल 38 बूथ लगाए गए थे। इनमें करीब 200 कर्मचारी तैनात थे। उन्होंने बताया कि वहीं नादौन शहर में स्थानीय बस अड्डा, जैन सराय तथा सरकारी अस्पताल में कुल 3 बूथ लगाए गए थे।

डॉ. कौशल ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत लगभग पांच हजार बच्चों को पल्स पोलियो की दवाई पिलाई गई। साथ ही यदि कोई बच्चा रविवार को दवाई से वंचित रह गया होगा, तो विभाग की विभिन्न टीमें आगामी सोमवार व मंगलवार को घर-घर जाकर बच्चों को दवाई पिलाएंगी। डॉ कौशल ने लोगों से आग्रह किया है कि इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें तथा बच्चों को पोलियो की खुराक जरूर पिलाएं।