बड़सर में जल्द बनेगा मिनी सचिवालय   

good news

बियरिंग कैपेसिटी को टीम ने किया निरीक्षण, लोगों को काम शुरू होने की बंधी आस  

एसके शर्मा। हमीरपुर
मिनी सचिवालय मैहरे का शिलान्यास पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल द्वारा लगभग नौ वर्ष पूर्व किया गया था, लेकिन इसका निर्माण नहीं हो पाने से इलाके के लोगों में भारी रोष पनप रहा था। अब सरकार द्वारा 50 लाख रुपए जारी कर देने के बाद निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद बंधी है। बता दें कि तहसील परिसर में जहां पूर्व मुख्यमंत्री ने मिनी सचिवालय का शिलान्यास किया था तथा तहसील परिसर को तोड़कर इस जगह पर इसका निर्माण कार्य होना था, जिसके लिए हाई कोर्ट तक बार काउंसिल बड़सर के अधिवक्ताओं ने याचिका दायर की थी कि इस स्थान पर मिनी सचिवालय का निर्माण नहीं होना चाहिए, लेकिन बाद में अधिवक्ताओं ने जो याचिका दायर की थी उसे वापस ले लिया था, लेकिन उसके पश्चात भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया, लेकिन अब पूरी उम्मीद है कि यहां पर मिनी सचिवालय बनेगा, जिसके लिए प्रदेश सरकार ने भी लोक निर्माण विभाग को आदेश जारी कर दिए हैं तथा मिनी सचिवालय के निर्माण के लिए 50 लाख रुपए डिपॉजिट भी करवा दिए हैं।
बताते चलें कि पिछले चार दशकों से बचत भवन में ही एसडीम का कार्यालय चला हुआ है। इस पर सरकार ने कड़ा संज्ञान लेते हुए मिनी सचिवालय के निर्माण का कार्य अति शीघ्र शुरू करने का फैसला लिया है।अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग मंडल बड़सर अनिल नागपाल नें बताया कि बेयरिंग कैपेसिटी के लिए ड्राइंग ब्रांच की टीम आई थी, जिसने तहसील परिसर की मिट्टी के नमूने लिए हैं। अब जैसे ही वहां से हरी झंडी मिल जाएगी निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इससे पहले मुख्य वास्तुकार ने भी इस भूमि की जांच की है तथा ड्राइंग बनाकर तैयार कर दी है, जिसकी कापी उन्होंने जिलाधीश हमीरपुर को प्रेषित कर दी है। अब जिलाधीश से जैसे ही अप्रूवल मिल जाएगी काम शुरू कर दिया जाएगा।