डिग्री कॉलेज खोलने की मांग को लेकर अग्निहोत्री से मिले पंचायत प्रतिनिधि

एमसी शर्मा। नादौन

गलोड़ क्षेत्र में सरकारी कॉलेज खोलने की मांग जोर पकड़ने लगी है। पंचायत प्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने मांग की है कि गलोड़ में डिग्री कॉलेज खोले जाने की मांग पर प्रदेश सरकार जल्द कार्यवाही कर राहत प्रदान करें। गलोड़ क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों और भाजपा कार्यकर्ताओं के एक शिष्टमंडल ने पूर्व जिला परिषद बिहारी लाल शर्मा की अगवाई में आज एचआरटीसी के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं और मांगों को उनके समुख रखा। उन्होंने कहा कि गलोड़ में डिग्री कॉलेज खोले जाने की मांग लंबे समय से चली आ रही है। निकट कोई भी कॉलेज नहीं होने के कारण बच्चों को जमा दो की शिक्षा के बाद दूर शिक्षा ग्रहण करने जाना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि इससे लड़कियों की शिक्षा पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। क्योंकि अधिकतर अभिभावक लड़कियों को दूर शिक्षा ग्रहण करने नहीं भेज पाते। लोगों ने निगम उपाध्यक्ष से इस सम्बंध में जल्द कार्यवाही करने की मांग की, ताकि बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए कहीं दूर न भटकना पड़े। लोगों ने गलोड़ में पुलिस थाना बनाये जाने, उपरोज़गार कार्यालय खोलने, गाहली में पीएचसी खोले जाने और गलोड़ में पशु चिकित्सालय को जल्द शुरू करने की मांगें भी रखीं। निगम उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने गलोड़ क्षेत्र के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि गलोड़ क्षेत्र में डिग्री कॉलेज खोले जाने की लंबित मांग पर प्रदेश सरकार जल्द ही निर्णय लेगी।

उन्होंने कहा कि इससे हड़ेटा, गाहली, मैड़, गोईस, लहड़ा, फाहल, उट्टप, सरेड़ी, पन्याली और कश्मीर पंचायत के लोगों को सीधे तौर पर लाभ होगा। उन्होंने कहा कि गलोड़ क्षेत्र की सभी डिमांड्स को सरकार प्राथमिकता के आधार पर चरणबद्ध तरीके से पूरा करेगी। इस अवसर पर भाजपा नेता और पूर्व जिला पार्षद बिहारी लाल शर्मा, मीडिया प्रभारी देवेंद्र निक्कू, महिला मोर्चा अध्यक्षा कमलेश कुमारी, देशराज, अमरनाथ, विमला देवी, सुनीता देवी, अनिता कुमारी, हड़ेटा पंचायत प्रधान तृप्ता देवी, गोईस ग्राम पंचायत प्रधान रजिंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

गाहली ग्राम पंचायत प्रधान जोगिंदर सिंह, उपप्रधान रमेश, उट्टप व फाहल ग्राम पंचायत उप प्रधान प्रकाश व सुरिंदर, लहडा ग्राम पंचायत प्रधान निशा देवी, उपप्रधान जीवन, सरेडी ग्राम पंचायत प्रधान राजेश, पण्याली प्रधान बीना देवी, मैड प्रधान रेणु बाला, जीवन, अमरनाथ, केसर चंद, धर्म चंद, भूपिंदर, वाम देव, अजय कुमार, मनोज कुमार, हुषण कुमार, वीना देवी और राजेश कुमार, बीडी सी गलोड ख़ास बिमला देवी, गाहलि बीडी सी सुरेश, लहडा बीडीसी प्रकाश, पान्याली बीडीक सी सुनील, कश्मीर बीडीसी सुनील व फ़ाहल बीडीसी रजनी सहित कई गणमान्य लोग
मौजूद रहे।